Name – Avil 25 Tablet

सामग्री ( Farmula ) – Pheniramine Maleate Tablet
उतपादक – Sanofi India Limited.
Avil 25 की जानकारी – Avil 25 Tablet एक डॉक्टर की सलाह के द्वारा उपयोग की जाने वाली दवा है यह दवा मेडिकल स्टोर पर मुख्यतः टैबलेट के रूप में उपलब्ध होती है ध्यान रहे Avil 25 की खुराक रोगी के लिंग आयु और अवस्था के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। इस दवा का इस्तेमाल बहोत सी अन्य बीमारियों में किया जाता है जिसकी अलग बीमारी के लिए अलग खुराक होती है इस दवा की खुराक को डॉक्टर ही निर्धारित करते हैं कि किस बीमारी में क्या खुराक होगी इस दवा के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की परामर्श से न करे ये आपके लिए काफी घातक हो सकता है।
मुख्य लाभ – Avil 25 Tablet एक एंटीएलर्जिक दवा है जिसका इस्तेमाल एलर्जी के भिभिन्न लक्षणों जैसे नाक बहना , छींक आना , जकड़न , खुजली आंख से पानी आना आदि समस्याओं के लिए राहत प्रदान करती है इसके इस्तेमाल नीचे बताए गए कुछ अन्य लक्षणों के इलाज के लिए भी किया जाता है –
- एलर्जी
- सफर में उल्टी आना
- नाक बहना
- छींक आना
- आंख से पानी आना
- खुजली
Avil 25 Tablet के दुष्प्रभाव ( Side Effects ) –
रिसर्च के अनुसार Avil 25 के कुछ दुष्प्रभाव ( Side Effects ) पाए गए हैं दुष्प्रभाव महसूस होने पर दवा बंद कर दें और चिकित्सक से संपर्क करें –
- नीद आना
- मुंह में सूखापन
इन बीमारियों से ग्रस्त हों तो Avil 25 न लें –
नीचे दिए गए रोगों में से अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो Avil Tablet न लें या डॉक्टर उचित समझें तो ही लें –
- पोरफाईरिया
- ह्रदय रोग
- काला मोतियाबिंद
Avil 25 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ ) –
क्या Avil 25 का सेवन करना गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित है?
इसका सेवन प्रेगनेंट महिलाओं के करने से दुष्प्रभाव महसूस हो सकता है दुष्प्रभाव महसूस होने पर दवा बंद कर दें और डॉक्टर से संपर्क करें।
क्या Avil 25 का उपयोग करना स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुरक्षित है?
स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Avil 25 का दुष्प्रभाव बहोत काम होता है।
Avil 25 Tablet का गुर्दे पर क्या असर होता है?
इसका सेवन करने से गुर्दे पर कोई नुकसान नहीं पहुंचता यह गुर्दे के लिए सुरक्षित है।
क्या Avil 25 लीवर के लिए सुरक्षित है?
यह लीवर के लिए सुरक्षित है इससे लीवर को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचती।
क्या इसका सेवन करना हृदय के सुरक्षित है?
इसके लिए पर दुष्प्रभाव कम हैं दुष्प्रभाव से बचने के लिए डॉक्टर से सलाह लें।
क्या Avil Tablet लेते समय गाड़ी चलाना या मशीनरी साधनों पर कार्य करना सुरक्षित है?
खतरनाक , क्योंकि इसके सेवन करने से नीद वा थकान जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं इसलिए इसका इस्तेमाल करने के बाद गाड़ी चलाना या मशीनरी साधनों पर कार्य नही करना चाहिए।
क्या मनोवैज्ञानिक विकार या मानसिक समस्याओं के लिए Avil Tablet का इस्तेमाल किया जा सकता है?
नहीं , इसमें यह कारगर नही है।
क्या Avil Tablet का सेवन करते समय शराब ( एल्कोहल ) का सेवन किया जा सकता है?
नही , Avil Tablet का सेवन करते समय शराब ( एल्कोहल ) का सेवन करना काफी खतरनाक हो सकता है , इसलिए इसका सेवन करते समय शराब ( एल्कोहल ) न पिएं।
ध्यान दें 👇
- नोट– यह आर्टिकल सिर्फ साधारण जानकारी के लिए लिखा गया है इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करने से काफी घातक भी हो सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर के कहने के बाद ही करें।
जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी भेजें —