Name- Zerodol SP Tablet

उत्पादक — Ipca Laboratories Ltd.
सामग्री (Farmula) — Aceclofenac 100mg , Serratiopeptidase 15mg & Paracetamol 325mg Tablet
Packing — 1*10T
Zerodol SP Tablet की जानकारी –
Zerodol SP Tablet एक डॉक्टर की सलाह के द्वारा उपयोग की जाने वाली दवा है यह दवा मेडिकल स्टोर पर मुख्यतः टैबलेट के रूप में उपलब्ध होती है ध्यान रहे । Zerodol SP की खुराक रोगी के लिंग आयु और अवस्था के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। इस दवा का इस्तेमाल बहोत सी अन्य बीमारियों में किया जाता है जिसकी अलग बीमारी के लिए अलग खुराक होती है इस दवा की खुराक को डॉक्टर ही निर्धारित करते हैं कि किस बीमारी में क्या खुराक होगी इस दवा के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की परामर्श से न करे ये आपके लिए काफी घातक हो सकता है।
मुख्य लाभ — Zerodol SP एक Combination वाली दवा है जिसका इस्तेमाल जोड़ों के दर्द , बुखार , मांसपेसियों के दर्द , कमर दर्द आदि जगहों पर किया जाता है इसके अलावा इसका इस्तेमाल कुछ अन्य लाभ भी हैं जिसे नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है —
- कमर की दर्द
- आस्टियोअर्थराइटिस
- रूमेटाइड अर्थराइटिस
- जोड़ों में दर्द
- मांसपेसियों में दर्द
- स्पान्डिलाइटिस
- बुखार
- दर्द
- इंडिया सम्बान्धी दर्द
- शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द और सूजन (और पढ़ें)
उपयोग करने का तरीका — यह दवा लेने से आपके पेट पर कोई हानि न पहुंचे इसलिए इस दवा का इस्तेमाल आपको भोजन या दूध के साथ करना चाहिए इस दवा की खुराक को सही समय पर लेने से इस दवा की कार्य क्षमता बढ़ जाती है और जब तक डॉक्टर आपको इस दवा को रोकने की सलाह ना दें तब तक आपको यह दवा बन्द नही करनी चाहिए
Zerodol SP की खुराक
आयु | खुराक |
किशोरावस्था से 18 वर्ष | खाने से पहले/बाद – खाने के बाद |
मात्रा – 1 tablet | |
कितनी बार लेनी है – 1 बार | |
अवधि – डॉक्टर के अनुसार | |
वयस्क | खाने से पहले/बाद – खाने के बाद |
मात्रा – 1 tablet | |
कितनी बार लेनी है – 1 बार | |
अवधि – डॉक्टर के अनुसार | |
बुजुर्ग | खाने से पहले/बाद – खाने के बाद |
मात्रा – 1 tablet | |
अवधि – डॉक्टर के अनुसार |
Zerodol SP Tablet के दुष्प्रभाव (Side effects)-
Zerodol SP के कुछ दुष्प्रभाव (Side effects) भी हैं। Side effects महसूस होने पर तुरंत दवा बंद कर दें और डॉक्टर से मिलें —
- मतली या उल्टी 🤮
- चक्कर आना 😴
- दस्त (डायरिया)
- भूख कम लगना
- सीने में जलन
- पेट दर्द
- अपच
इस दवा को अगर आप लंबे समय से ले रहे हैं , तो डॉक्टर आपके किडनी , लीवर का blood test कराने को कह सकते हैं।
Zerodol SP के अन्य दुष्परिणाम क्या – क्या हो सकते हैं? –
- Zerodol SP को प्रेगनेंट महिला को लेने से परेशानी हो सकती है इसका सेवन अपनी इच्छा से न करें इसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर कर लें।
- स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर Zerodol SP के गम्भीर परिणाम होते हैं इसका सेवन सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर के कहने पर ही करें।
- Zerodol SP खाने से आपके गुर्दे पर दुष्प्रभाव महसूस हो सकता है दुष्प्रभाव महसूस होने पर दवा बंद कर दें और अपने डॉक्टर को बताएं।
- Zerodol SP लेने से आपके हृदय पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है दिक्कत होने पर दवा बंद कर दें और अपने डॉक्टर से मिलें और उनके कहने पर ही दवा फिर से लें।
- Zerodol SP लेने से आपका लीवर प्रभावित हो सकता है दिक्कत होने पर अपने डॉक्टर से मिलें
इन बीमारियों से ग्रस्त हों तो Zerodol SP न लें –
नीचे दिए गए रोगों में से अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो यह दवा न लें या अगर डॉक्टर उचित समझें तो ही लें —
- गुर्दे की बिमारी
- दमा
- दिल का दौरा
Zerodol SP से सम्बन्धित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल ( FAQ )
क्या Zerodol SP की आदत लग सकती है?
नही ।
क्या यह दवा लेने के बाद गाड़ी चलाना या अन्य मशीनरी साधनों पर कार्य करना सुरक्षित है?
यह दवा लेने के बाद मशीनरी साधनों पर कार्य करना घातक हो सकता है।
क्या Zerodol SP लेना सुरक्षित है?
हां , डॉक्टरी सलाह के बाद।
क्या मनोवैज्ञानिक विकार और मानसिक समस्याओं में Zerodol SP का इस्तेमाल किया जा सकता हैं ?
नही , यह इसके लिए असक्षम है।
ध्यान दें 👇
- नोट– यह आर्टिकल सिर्फ साधारण जानकारी के लिए लिखा गया है इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करने से काफी घातक भी हो सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर के कहने के बाद ही करें।
जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी भेजें —