Dolo 650 Tablet uses in Hindi

Name – Dolo 650 Tablet

Dolo 650 Tablet

उत्पादक – Micro Labs Limited

सामग्री ( Farmula ) – Paracetamol 650mg Tablet

Dolo 650 Tablet की जानकारी – Dolo 650 Tablet एक डॉक्टर की सलाह के द्वारा उपयोग की जाने वाली दवा है यह दवा मेडिकल स्टोर पर मुख्यतः टैबलेट के रूप में उपलब्ध होती है ध्यान रहे Dolo 650 की खुराक रोगी के लिंग आयु और अवस्था के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। इस दवा का इस्तेमाल बहोत सी अन्य बीमारियों में किया जाता है जिसकी अलग बीमारी के लिए अलग खुराक होती है इस दवा की खुराक को डॉक्टर ही निर्धारित करते हैं कि किस बीमारी में क्या खुराक होगी इस दवा के बारे में नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है। दवा का इस्तेमाल बिना डॉक्टर की परामर्श से न करे ये आपके लिए काफी घातक हो सकता है।

मुख्य लाभ – Dolo 650 एक एनाल्जेसिक ( दर्द निवारक ) दवाइयों के वर्ग से संबंधित है इसका उपयोग मुख्यातः बुखार की वजह से होने वाले दर्द को कम करने के लिए किया जाता है इसे मुख्यताः सिर दर्द , बुखार , आदि विभिन्न प्रकार के दर्द को खत्म करने के लिए उपयोग किया जाता है इसके कई अन्य लाभ के बारे में नीचे बताया गया है –

Dolo 650 Tablet के दुष्प्रभाव ( Side Effects ) –

रिसर्च के अनुसार Dolo 650 के कुछ दुष्प्रभाव देखे गए हैं दुष्प्रभाव महसूस होने पर दवा बंद कर दें और चिकित्सक से संपर्क करें –

  • एनीमिया
  • एडिमा
  • कब्ज
  • पीलिया
  • एरिथमा
  • दस्त
  • लाल चकत्ते
  • इंजेक्शन लगने वाली जगह पर एलर्जी

Dolo 650 के अन्य दुष्प्रभाव ( Other Side Effects ) –

  • Dolo 650 से लीवर पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है दुष्प्रभाव महसूस होने पर दवा बंद कर दें और चिकित्सक से संपर्क करें।

इन बीमारियों से ग्रस्त हों तो Dolo 650 Tablet न लें –

नीचे दिए गए रोगों में से अगर आप किसी रोग से पीड़ित हैं तो इसे न लें या चिकित्सक की परामर्श से लें –

  • गुर्दे की बिमारी
  • लीवर रोग
  • शराब की आदत
  • न्यूट्रोपेनिया
  • ड्रग एलर्जी

Dolo 650 Tablet से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

क्या Dolo 650 की आदत लग सकती है ?

नहीं , इसकी आदत नही लगती ।

क्या Dolo 650 लेते समय गाड़ी चलाना या मशीनरी साधनों पर कार्य करना सुरक्षित है ?

हां , इसके सेवन करने से मशीनरी साधनों पर कार्य करने पर कोई परेशानी नहीं होती ।

क्या Dolo 659 लेना सुरक्षित है ?

हां , डॉक्टर की सलाह के बाद ।

क्या मानसिक विकार व मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लिए इसका उपयोग किया जा सकता है ?

नही , इसके लिए यह कारगर नही है ।

क्या Dolo 650 लेते समय शराब पीना सुरक्षित है ?

नही , इसे लेते समय शराब पीना काफी खतरनाक हो सकता है ।

ध्यान दें 👇

  • नोट– यह आर्टिकल सिर्फ साधारण जानकारी के लिए लिखा गया है इसका इस्तेमाल बिना डॉक्टर की सलाह के करने से काफी घातक भी हो सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल डॉक्टर के कहने के बाद ही करें

जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी भेजें —

Leave a Comment